बिहार में अब जंगल राज नहीं, सुशासन का राज दिखेगा : सम्राट चौधरी
नालंदा : – बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने शनिवार को नालंदा के दीपनगर में आयोजित कुशवाहा महासम्मेलन में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर परिवारवाद का आरोप लगाते हुए जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि लालू यादव जब मुख्यमंत्री थे तो उन्होंने जानवरों का चारा खा लिया और जब रेल मंत्री बने तो बेरोजगार युवकों का रोजगार खा गए। डिप्टी सीएम ने कहा कि बिहार सरकार ने 2 लाख बेरोजगारों को नौकरी दी है और आगे भी शिक्षकों की वैकेंसी निकलने वाली है। उन्होंने कहा कि 1990 से 2005 तक लालू यादव मुख्यमंत्री रहे, लेकिन उन्होंने एक भी बेरोजगार को रोजगार नहीं दिया।
सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में अब जंगल राज नहीं, सुशासन का राज दिखेगा। उन्होंने कहा कि बालू, शराब और भू माफिया को या तो नेपाल में शरण लेनी होगी या फिर जल्द ही गया में पिंडदान शुरू होगा। उन्होंने कहा कि यह वादा उन्होंने बिहार की जनता से किया था जिसे जल्द ही पूरा कर दिखाएंगे। डिप्टी सीएम ने अपने भाषण में शिक्षा, स्वास्थ्य, और कृषि जैसे अन्य मुद्दों पर भी बात की। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार इन सभी क्षेत्रों में सुधार लाने के लिए प्रतिबद्ध है। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का यह भाषण राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। उन्होंने लालू यादव पर परिवारवाद का आरोप लगाते हुए उन्हें घेरने का प्रयास किया है। साथ ही उन्होंने माफियाओं को भी चेतावनी दी है।