नालंदा :- इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 का आयोजन 1 फरवरी से 12 फरवरी तक नालंदा जिला के 41 परीक्षा केंद्रों पर किया जा रहा है।
परीक्षा के पहले दिन गुरुवार को जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा के साथ बिहारशरीफ के परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। उनके द्वारा नेशनल हाई स्कूल शेखाना, किसान कॉलेज,नालंदा कॉलेज, नालंदा महिला कॉलेज एवं पी एल साहू कॉलेज परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। उन्होंने सभी परीक्षा केंद्रों पर स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त परीक्षा के आयोजन को लेकर सभी केंद्राधीक्षक एवं वीक्षकों को स्पष्ट रूप से निदेश दिया।