निशुल्क व स्वच्छ शौचालय होने के बावजूद परिसर में फैला शौच की गंदगी
बिहारशरीफ । शहर के बीचों बीच अंबेर स्थित जिला परिवहन कार्यालय का पुराना भवन इन दिनों जुवाड़ियो और नशेड़ियों का अड्डा बन गया है। जिला परिवहन कार्यालय को उक्त स्थान से स्थांतरित हुए वर्षों बीत गए हैं, लेकिन अब तक पुराने भवन की दयनीय स्थिति पर किसी भी अधिकारियों का ध्यान नहीं गया है। इस भवन के आसपास अनुमंडल कार्यालय और रजिस्ट्रार कार्यालय भी हैं, जहां एक निशुल्क स्वच्छ शौचालय भी बना हुआ है। इसके बावजूद कुछ लोग जहां तहां खुले में शौच कर के स्वच्छ जगहों को भी गंदा कर रहे हैं। शराब के पाउच भी इस्तेमाल के बाद कई जगहों पर फेंक दिए गए हैं। उक्त स्थान से लेकर निशुल्क शौचालय तक दीवारों पर लिखा हुआ है कि “जहां तहां शौच करना मना है। नियम उल्लंघन करने पर जुर्माना किया जाएगा।” इसके बावजूद कुछ खराब मानसिकता के लोगों द्वारा उक्त स्थान पर खुले में शौच किया जाता है। मौके पर मौजूद सफाई कर्मियों ने बताया कि हम लोग मेहनत से साफ-सफाई करते हैं और लोगों को कहते भी रहते हैं कि जहां तहां शौच कर के गंदा न करें, लेकिन कोई भी सुनने को तैयार नहीं होता है। ऐसे में हम लोग अब क्या करें? इसके लिए कोई आधिकारिक तौर पर ठोस कदम उठाया जाएगा, उसके बाद ही कुछ बदलाव आ सकता है।उन्होंने बताया कि शाम होते ही कुछ लोग पेशाब करने के बहाने आते हैं और यहां शराब पीकर चले जाते हैं। ऐसा हम लोग पता चलता है, लेकिन हम तो एक सफाईकर्मी क्या ही कर सकते हैं।
रजिस्ट्रार कार्यालय में मौजूद लोगों ने बताया की यह स्थिति नालंदा जिला प्रशासन के लिए एक चुनौती है। जिला प्रशासन को चाहिए कि वह इस मामले पर गंभीरता से विचार करे और पुराने भवन को इस तरह से संरक्षित करे कि वह जुवाड़ियों और नशेड़ियों का अड्डा न बन सके। साथ ही, लोगों को खुले में शौच करने से रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि इस मामले में जिला प्रशासन को जल्द से जल्द कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पुराने भवन को साफ-सफाई कर उसे एक सार्वजनिक उपयोगिता की जगह बनाया जाना चाहिए। साथ ही, खुले में शौच करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।