
नालंदा :- सरमेरा थाना क्षेत्र के हुसैना पंचायत के मुखिया पति समेत चार लोगों को बदमाशों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया। जख्मी लोगों में थाना क्षेत्र के हुसैना गांव के मुखिया अर्चना कुमारी के 32 वर्षीय पति ओमकार कुमार उर्फ़ सीटू महतो और कपिल देव प्रसाद के 38 वर्षीय पुत्र संजय कुमार के अलावे दो अन्य लोग शामिल हैं। जख्मी मुखिया पति ने बताया कि माध्यमिक उच्च विद्यालय 10+2 का चहरदिवारी का निर्माण कराया जा रहा था तभी गांव के ही बदमाशों ने निर्माण स्थल पर आकर कार्य को रोक दिया जब हमने इसका विरोध किया तो मुझसे 2 लाख रुपये का रंगदारी मांगा गया और जब रुपया देने से इनकार किया तो बदमाशों ने मुझ पर हमला बोल दिया और लोहे की राड से वार कर जख्मी कर दिया। परिजनों के सहयोग से जख्मी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरमेरा में उपचार के पश्चात बिहार शरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सरमेरा थाना अध्यक्ष विवेक राज ने बताया कि जख्मी ओंकार कुमार ने थाने में लिखित आवेदन दिया है पुलिस जांच कर शीघ्र ही बदमाशों को पड़कर न्यायालय को सौंप देगी।