बिहारशरीफ :- नालंदा जिले में पिछले 1 सप्ताह से लगातार कड़ाके की ठंड से आम जनजीवन अस्त व्यस्त है. आलम यह है कि सुबह से लेकर शाम तक पूरा इलाका घने कोहरे की चादर में लिपटा हुआ रहता है. लोग इस कड़ाके की ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं. शहरी क्षेत्र में नगर निगम के द्वारा कहीं-कहीं अलाव और कंबल का वितरण किया गया है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में मजदूर तबके के लोग भगवान भरोसे ही जीने को मजबूर हैं। कड़ाके की ठंड को देखते हुए फिलहाल नालंदा जिले में आठवीं तक के स्कूल ज्यादातर बंद हैं. मौसम विभाग ने बिहार में आगामी 20 जनवरी तक ठंड में किसी तरह की कोई तब्दीली नहीं होने का पूर्वानुमान बताया है।लोगों को इस कड़ाके की ठंड और शीतलहर से सावधान रहने का भी सुझाव दिया है. वही गुरुवार को जिले में कई क्षेत्रों में हल्की फुल्की बारिश भी हुई है।जिससे ठंड और ज्यादा बढ़ गई है. जिसके वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.सड़कों पर विजिबिलिटी इतनी कम थी कि हर छोटी बड़ी गाड़ियां दिन में भी बत्तियां जलाकर सरक सरक कर चल रही थी।