नालंदा :- नालंदा जिले के रहूई प्रखंड के सोनसा प्लस टू उच्च विद्यालय में आयोजित शिक्षा जन संवाद कार्यक्रम में ग्रामीणों ने शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए। कार्यक्रम के समापन के बाद ग्रामीणों ने सवाल पूछना शुरू किया तो अधिकारी घबरा गए और भाग निकले। ग्रामीणों ने अधिकारी के पीछे-पीछे सड़क पर जाम लगा दिया। ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल में फीस के रसीद नहीं दिए जाते हैं। बच्चों को कुछ बोलने पर नाम काटने की धमकी दी जाती है। स्कूल में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नहीं दी जाती है। शिक्षक सिर्फ एक विषय या दो विषय पढ़ाते हैं। स्कूल से होने वाला लाभ बच्चों को नहीं मिलता है। ग्रामीणों ने कहा कि जब तक इन समस्याओं का समाधान नहीं किया जाता है, तब तक वे सड़क जाम नहीं हटाएंगे। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रही है। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम को हटाया। वही स्कूल पहुंच कर का अंचलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा थाना प्रभारी द्वारा आक्रोशित ग्रामीणों व बच्चों को समझाया गया। इस दौरान अधिकारियों को बच्चों द्वारा आवेदन दिया गया हैं। अधिकारियों ने बताया की आवेदन मिला है जांच उपरांत दोषियों पर कारवाई की जायेगी।