नालंदा :- थरथरी थाना इलाके के दादुपुर गांव के समीप दिन दहाड़े बेखौफ बदमाशों ने टोटो सवार नानी और नतनी को गोली मार दी । जिससे इलाज के दौरान नतनी की मौत हो गई । जबकि नानी गंभीर रूप से जख्मी हो गई। मृतका थरथरी थाना इलाके राजनबीघा निवासी राजीव कुमार की 25 वर्षीया पत्नी पूजा भारती है । जबकि जख्मी बेन थाना इलाके के इनायतपुर निवासी राधेश्याम प्रसाद की पत्नी मालती देवी है । मृतका के पिता नीरज कुमार ने बताया कि तीन दिन पूर्व वे सड़क हादसे में जख्मी हो गए थे । इसी में उनकी बच्ची और सास उसे देखने आई थी । देखकर वापस अपने घर लौट रही थी । इसी बीच यह हादसा हुआ । बदमाशों ने दोनो को गोली क्यों मारा इस बात का सपष्ट कारण पता नहीं चल पा रहा है । मगर उनका कहना है कि उनकी बच्ची ने प्रेम विवाह की थी। घर गृहस्थी चलाने के लिए दो ट्रैक्टर भी खरीद कर दिए थे । कुछ पैसे आने से गांव के कुछ लोग दुश्मन बन बैठे थे कुछ दिन पूर्व दामाद और बच्ची पर जानलेवा हमला भी किया था। जिसमे वह बाल बाल बच गई थी । घटना की जानकारी मिलते ही थरथरी थानाध्यक्ष मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गए है । उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है । जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर लिया जाएगा ।
Related Stories
April 5, 2024