डॉग स्क्वायड की मदद से अंकित हत्या कांड के उद्भेदन में लगी पुलिस

नालंदा : पिछले 30 जुलाई को दीपनगर थाना क्षेत्र के विजवनपर गांव निवासी विनोद कुमार के 7 वर्षीय पुत्र का शव पावर ग्रिड की चारदीवारी के बाहर एक तालाब से शनिवार को बरामद किया गया था। शव मिलने के बाद पूलिस ने छानबीन तेज करते हुए सोमवार की देर संध्या डाग स्कायड की सहायता से मामले का उद्भेदन करने में लगी है।बताते चलें की अंकित 24 जुलाई को घर के बगल की दुकान से कॉपी खरीदने गया था।
जिसके बाद वह वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने स्थानीय थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया था । थानाध्यक्ष मोहम्मद मुस्ताक अहमद खान ने बताया की मामले के उदभेदन के लिये राजगीर से डाग स्कायड के टीम ने घटनास्थल से प्लास्टिक का 2 बोरा बरामद कर जांच किया जा रहा है । जांच दल में थानाध्यक्ष मो मुस्ताक अहमद खान के अलावे केस के अनुसंधानकर्ता राजेश रंजन, तथा डाग स्कायड के पदाधिकारी एव॔ विशेषज्ञ मौजूद थे।
The post डॉग स्क्वायड की मदद से अंकित हत्या कांड के उद्भेदन में लगी पुलिस appeared first on IDEACITI NEWS NETWORK.