नालंदा :- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बिहार श्री इकाई द्वारा गुरुवार को किसान कॉलेज परिसर में एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का समापन हुआ। प्रतियोगिता में कॉलेजों की कई टीमों ने भाग लिया। इस अवसर पर पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के प्रमुख डॉ अनुज सिंह व किसान कॉलेज के प्राचार्य अशोक कुमार द्वारा विजेताओं को ढेर सारी बधाइयां व शुभकामनाएं दी गई। इस मौके पर नालंदा कॉलेज के स्पोर्ट्स शिक्षक दिलीप पटेल ने कहा कि खेलों से युवाओं का शारीरिक और मानसिक विकास होता है। उन्होंने एबीवीपी द्वारा आयोजित इस तरह के कार्यक्रमों की सराहना की। उक्त अवसर पर एबीवीपी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सज्जन कुमार, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रतीक राज, विभाग संयोजक विकास कुमार, सत्यम कुमार, सुमित कुमार, बादल कुमार, और रोहित कुमार ने पुरस्कृत किया। सज्जन कुमार ने कहा कि एबीवीपी युवाओं को खेलों के माध्यम से एक स्वस्थ और सशक्त जीवन जीने के लिए प्रेरित करती है। उन्होंने कहा कि एबीवीपी भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करती रहेगी।
Related Stories
October 13, 2024
September 22, 2024