नालंदा :- नालंदा जिले में एक बार फिर से झोलाछाप डॉक्टर के चक्कर में एक महिला की जान चली गई । बताया जाता है कि हिलसा थाना क्षेत्र के खोरमपुर गांव निवासी जीतन प्रसाद के 22 वर्षीय पत्नी सुनीता देवी का प्रसव होने वाला था। जिसे 9 जनवरी को शहर के चिकसौरा रोड ओम माही नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। जहां ऑपरेशन के दौरान एक नवजात बच्ची ने जन्म लिया। कुछ घंटे बाद महिला की हालत दयनीय होने पर अस्पताल कर्मियों के द्वारा पटना के एक क्लीनिक में भर्ती कराया दिया गया। जहां पर मंगलवार को इलाज के दौरान प्रसूति महिला की मौत हो गया। बुधवार को चिकसौरा रोड स्थित ओम माही नर्सिंग होम पास शव रखकर परिजन हंगामा किया। परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है। हंगामा की सूचना मिलने पर हिलसा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ भेज दिया। इस मामले के लेकर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। वहीं घटना के बाद अस्पताल कर्मी अस्पताल छोड़कर भाग चुके हैं।
Related Stories
October 13, 2024
September 22, 2024