
नालंदा :- लहेरी थाना पुलिस ने एक सक्रिय साइबर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस गिरोह द्वारा फर्जी एटीएम, सीम और पासबुक तैयार कर साइबर ठगों को आपूर्ति की जा रही थी। पुलिस को सूचना मिली थी कि मछली मार्केट स्थित एचडीएफसी एटीएम के पास एक व्यक्ति फर्जी एटीएम आपूर्ति कर रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की और दो व्यक्तियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान हरेराम कुमार पिता सुनील महतो, निवासी पंडारक, थाना फुलवरिया, जिला पटना और रौशन कुमार पिता शिवशंकर साव, निवासी अहियाचक, थाना कतरीसराय, जिला नालंदा के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से 5 फर्जी एटीएम, 3 पासबुक, 1 फर्जी सीम, 3 मोबाइल फोन और 25,300 रुपये बरामद किए हैं। पुलिस ने बताया कि यह गिरोह फर्जी एटीएम, सीम और पासबुक तैयार करने के लिए आधुनिक उपकरणों का इस्तेमाल करता था। इन फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल साइबर ठग बैंक खातों से पैसे निकालने के लिए करते थे। पुलिस ने इनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।