नालंदा :- खानकाह मुहल्ला के रहने वाले मोहम्मद शहजाद अंजुम ने 68वीं बीपीएससी में 258वी रैंक प्राप्त कर एससी एसटी कल्याण पदाधिकारी के रूप में चयनित हुए हैं। यह अपनी सफलता का श्रेय अपनी मां की दुआ एवं भाई बहनों के सहयोग के साथ पारिवारिक सपोर्ट को देते हैं । अल्प आयु में पिता की मृत्यु के बाद इन्होंने अपने घर के जिम्मेदारी को निभाने हेतु प्राइवेट स्कूल एवं शहर के प्रतिष्ठित कोचिंग सेमिनरी क्लासेस में अध्यापन का कार्य भी किया । हाल ही में बीपीएससी द्वारा संचालित शिक्षक भर्ती परीक्षा में उत्तीर्ण कर कुंडवापर हाईस्कूल , एकंगरसराय में में कंप्यूटर शिक्षक (+2) के पद पर चयनित हुए हुए हैं । इन्होंने इस परीक्षा की तैयारी सेल्फ स्टडी एवं हज भवन कोचिंग से मिले गाइडेंस के आधार पर की । इन्हें इस परीक्षा की तैयारी की प्रेरणा उनके सोनी मामा एवं नजमी मामा के द्वारा मिली।
Related Stories
April 5, 2024