
नालंदा :- भागन बीघा ओपी थाना क्षेत्र के पचासा चौक पर बुधवार की सुबह में हिट एंड रन कानून वापस लेने की मांग को लेकर बख्तियारपुर बिहार शरीफ एनएच 20 को ट्रक चालकों ने सड़क जाम कर दिया। सड़क जाम करने से एनएच 20 पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। करीब 1 घंटे तक ट्रक चालकों ने अपनी मांगों को लेकर एनएच 20 को पूरी तरह से जाम कर दिया। ट्रक चालक रौशन कुमार और शिवा कुमार ने बताया कि केंद्र की सरकार अभिलंब हिट एंड रन जैसे काला कानून को वापस ले। जब तक केंद्र सरकार हमारी मांगों को नहीं मानती है तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा। केंद्र सरकार के द्वारा हिट एंड रन कानून के तहत अगर किसी की मौत सड़क हादसे में होता है तो उस ट्रक चालक को 7 लाख जुर्माना और दस साल की सजा का प्रावधान किया गया है जो किसी काला कानून से कम नहीं है। ट्रक चालकों का कहना है कि यह जो काला कानून हम लोगों के ऊपर थोपा जा रहा है वह काला और जन विरोधी कानून है। इसलिए हम सब लगातार अपनी मांग को लेकर सड़क जाम कर प्रदर्शन करते रहेंगे। सड़क जाम की सूचना मिलने पर स्थानीय थाना भागन बीघा ओपी थाना अध्यक्ष अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर वाहन चालकों को समझाने बुझाने में जुट गए। ओपी थाना अध्यक्ष पप्पू कुमार सिंह ने बताया कि हिट एंड रन कानून को लेकर हड़ताली ट्रक चालकों ने नेशनल हाईवे 20 को पचासा चौक पर जाम कर दिया जिससे 1 घंटे तक यातायात प्रभावित रहा। उसके बाद हड़ताली ट्रक चालकों को समझने के बाद यातायात शुरू हो गया।