नालंदा :- पंचायत राज मेघी नगवां के ग्राम मेघी में रामाधीन महतो के घर से भोरउआ कुआं तक पी सी सी ढलाई एवं नाली निर्माण कार्य (प्रा राशि 7 लाख) का शिलान्यास क्षेत्रीय विधायक सह बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार के द्वारा किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार का न्याय के साथ विकास और सुशासन मॉडल देश के लिए अनुकरणीय मॉडल है। बिहार की सरकार सभी के विकास के लिए कृतसंकल्पित है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी डॉ आंबेडकर लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल लोकनायक जयप्रकाश नारायण जननायक कर्पूरी ठाकुर के सपनों को बिहार की धरती पर मूर्त रूप देने का काम किया है बिहार में हुए कामों का अनुसरण प्रदेश की कई सरकारी करती है शहरों की तरह गांव को स्मार्ट बनने का काम लगातार चल रहा है हर क्षेत्रों हर वर्गों का समुचित विकास बिहार की सरकार कर रही है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनता की सेवा को राजधर्म की तरह पालन करते हैं हमारे सरकार बोलने में काम और काम करने में ज्यादा विश्वास करती है वहीं केंद्र में बैठी सरकार जुमलेबाजी कर जनमानस को ठगने का काम करती है देश में महंगाई से जनमानस का बुरा हाल है युवा बेरोजगार हैं किसान बेहाल हैं और लगातार उद्योगपतियों के कर्जन को माफ किया जा रहा है देश की जनता सभी बातों को देख एवं समझ रही है।इस अवसर पर सांसद कौशलेंद्र कुमार मुख्य प्रवक्ता डा धनंजय कु देव प्रखंड अध्यक्ष संजय कुशवाहा प्रदीप मुखिया टुनटुन चंद्रवंशी संजय प्र कुशवाहा डा राकेश बच्चन विजय कुमार शंभू शरण सुमंत कुमार अंकित कुमार सतीष कुमार अजीत कुमार सोनू कुमार राजेंद्र प्रसाद अरूण प्रसाद उमेश प्रसाद मुन्ना पासवान जनार्दन प्र विनोद प्र शिवकुमार अखिलेश प्र शंकर साव विपीन प्र बालमुकुंद प्र जितेंद्र प्र विंदेश्वर प्रसाद गोरे लाल सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहें।
Related Stories
December 6, 2024