नालंदा:- नालंदा के तेलहाडा थाना में रविवार को भीम आर्मी के सदस्यों ने हंगामा किया।प्रदर्शनकारियों ने थाना परिसर में घुसकर पुलिस अधिकारियों से नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग की। प्रदर्शन से थाना का सरकारी कार्य बाधित हो गया।प्रदर्शनकारियों का कहना था कि तेलहाडा थाना में अत्याचार अधिनियम के नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं की जा रही है। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस अधिकारियों पर मामले की जांच में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। प्रदर्शन की सूचना पर वरीय पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर शांत कराया। प्रदर्शन के संबंध में पुलिस ने बताया कि इस मामले में पूर्व में भी जांच की गई है। जांच में यह बात सामने आई है कि मृतिका शिम्पी कुमारी को मोबाइल पर बात करने को लेकर उसके परिजनों द्वारा डॉट फटकार एवं मारपीट किया गया था। जिसके कारण आवेश में आकर मृतिका शिम्पी कुमारी के द्वारा आत्महत्या कर ली गई। इस आत्महत्या की पुष्टि मृतिका के अन्त्य परीक्षण प्रतिवेदन से हुई है। पुलिस ने बताया कि हंगामा करने वाले भीम आर्मी के सदस्यों को चिन्हित कर आवश्यक विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है।
Related Stories
September 22, 2024