
नालंदा :- हिलसा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जिले के टॉप 10 अपराधी हिलसा थाना के रानी बाग निवासी अर्जुन प्रसाद के पुत्र जैलेन्दर कुमार उर्फ रोहित को गिरफ्तार करने में बीती रात सफलता हासिल की है। हिलसा डीएसपी सुमित कुमार ने रविवार को हिलसा थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन कर इसकी जानकारी दी। डीएसपी ने बताया कि जैलेनदर कुमार आर्म्स एक्ट, पेट्रोल पंप डकैती मामलें में फरार चल रहा था। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पटना स्थित उसके आश्रय स्थल से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई। जिसके निशानदेही पर उसके घर ग्राम रानी बाग से एक देसी कट्टा तथा दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है। अवैध-हथियार कारतूस की बारामदगी के संबंध में अलग से हिलसा थाना में कांड दर्ज किया गया है। जैलेन्दर कुमार पर हिलसा, नगरनौसा एवं थरथरी थाना में 10 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। जैलेन्द्र पर आर्म्स एक्ट, लूट, डकैती, मधनिषेध, पॉक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज है। इनमें से वह हिलसा थाना में आर्म्स एक्ट, जबकी थरथरी थाना में पेट्रोल पंप डकैती मामले में वांछित था और फरार चल रहा था। छापेमारी टीम में हिलसा थाना अध्यक्ष गुलाम सरवर, वीरेंद्र चौधरी, रजनीश कुमार, सुजीत कुमार समेत हिलसा थाना की पुलिस कर्मी शामिल रहें।