नालंदा :- 29 दिसंबर को बिहार शरीफ प्रखंड परिसर स्थित श्रम भवन में एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा। इस रोजगार मेला में 15 से 20 कंपनियां देश-विदेश और बिहार की 1000 से ज्यादा रिक्तियों के साथ भाग ले रही है। आठवीं पास से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट तक के छात्र एवं छात्राएं इसमें भाग ले सकते हैं।जीएस इंटरनेशनल आईएनसी, श्रीनाथ रोटो पैक प्राइवेट लिमिटेड, जेपी भीएमजी मार्केट प्राइवेट लिमिटेड, हीरो स्पेयर पार्ट लिमिटेड, ईभीपी प्राइवेट लिमिटेड (बिग बॉस्केट), डिसेर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, स्वतंत्रा माइक्रो फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड, कॉसमॉस मैनपॉवर प्राइवेट लिमिटेड, अदानी ग्रुप/आमधन ई,हेट्रो ड्रग्स,अलसेक टेक्नोलॉजी लिमिटेड, देवयानी इंटरनेशनल लिमिटेड, तोशीबा ट्रांसमिशन एंड डिसटीब्यूशन सिस्टम प्राइवेट, अवसर एचआर सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, लावा इंटरनेशनल लिमिटेड, सुब्रोस इंडिया लिमिटेड, फ्लिपकार्ट, एलएनटी फाइनेंस, सुजुकी मोटर्स, उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक।इस संदर्भ में जिला नियोजन पदाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि साक्षात्कार सुबह 10:30 बजे से शुरू होकर शाम के 4:00 बजे तक चलेगी। इस जॉब कैंप में एनसीएल पोर्टल जिला नियोजनालय नालंदा पर निबंधित पुरुष एवं महिला अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। नियोजन निजी क्षेत्र के हैं तथा नियोजन की शर्तों के लिए वे ही जिम्मेवार होंगे। जिला नियोजनालय इस जॉब कैंप के लिए सुविधा प्रदाता की भूमिका में होगा।अलग-अलग कंपनियों एवं अलग-अलग पदों के लिए वेतनमान 10 हजार से शुरू होकर 35200 रुपये तक मिलेंगे। इसके अलावा अन्य सुविधाएं भी चयनित अभ्यर्थियों को दिए जाएंगे।
Related Stories
April 5, 2024