नालंदा:- रहुई प्रखंड के हवनपुरा गांव में प्रशासन ने अतिक्रमण मुक्त करने के लिए कदम उठाया है। नालंदा जनपद के रहुई प्रखंड में, सीईओ और थाना प्रभारी के साथ बुलडोजर का उपयोग करके प्रशासन ने अतिक्रमण को हटाया है। सीईओ रंजीत कुमार ने बताया कि कोट और लोक शिकायतों के आधार पर हवनपुरा गाँव में अतिक्रमण को दूर किया गया है। कुछ घरों को तोड़ा गया है, जैसे कि कपिल सिंह, विजय सिंह, अजय सिंह, राजदेव सिंह, संजय सिंह के घर, जिनके साथ लोगों ने शिकायत की थी। इसके साथ ही, शंभू सिंह, आनंद सिंह, और जलेश्वर सिंह के पशु शेड को भी अतिक्रमण से हटाया गया है। सीईओ ने यह भी बताया कि आगे आने वाले आदेशों के अनुसार भी अतिक्रमण को मुक्त किया जाएगा।