
नालंदा :- सोमवार की रात एक महिला का शव पुलिस ने संदिग्ध हालत में बरामद किया है। घटना सोहसराय थाना के सहोखर मोहल्ले की है। मृतका की पहचान विजय साव की (32) वर्षीया पत्नी खुशबू देवी के रूप में की गई है। मंगलवार की सुबह शव का पोस्टमार्टम को लेकर ससुराल वाले सदर अस्पताल पहुंचे।मृतका के परिजन ने बताया कि तीन दिन पूर्व विजय साव ने खुशबू देवी के अकाउंट पर 10 हजार रूपए घर खर्च के लिए भेजे थे। जिसमें से मात्र 500 रुपए ही बच सके। बाकी पैसे किसी कारणवश किसी और के अकाउंट पर चले गए इसी बात को लेकर सोमवार की शाम पति-पत्नी में फोन पर कहा सुनी हुई जिसके बाद खुशबू ने फांसी लगा खुदकुशी कर ली, साथ सो रही बेटी जब रोने लगी तो घटना का खुलासा हुआ। इसके बाद फंदे से खुशबू को नीचे उतारा गया और इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई।2013 में नवादा जिला के पकड़ीवरामा निवासी लक्ष्मण साव ने अपनी बेटी खुशबू की शादी सोहसराय थाना के सहोखर मोहल्ला निवासी विजय साव से की थी। शादी के बाद चार बेटियों का जन्म हुआ।पति दिल्ली में रहकर एक होटल में काम करता है। घटना की जानकारी मिलने के बाद वह भी दिल्ली से लौट रहा है।सोहसराय थाना के प्रभारी थाना अध्यक्ष सीमा कुमारी ने बताया कि पति ने तीन दिन पूर्व 10 हजार रुपए अकाउंट पर भेजे थे। इसी पैसे को लेकर कुछ विवाद हुआ। इसके बाद महिला ने फांसी लगा खुदकुशी कर ली है। सूचना मिलने के उपरांत पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आवेदन मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।