नालंदा :- नव वर्ष की पूर्व संध्या पर, दीपनगर थाना पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब बरामद की है। पुलिस ने देवीसराय मोड़ के महुआबाग के समीप एक फर्नीचर की दुकान से 36 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद की है, जिसमें 854 बोतल शराब शामिल है।दुकान का मालिक विजय चौधरी है, जो मिचाईगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला है। जमीन का मालिक अजय कुमार है, जो बड़ी पहाड़ी थाना क्षेत्र का रहने वाला है। जमीन मालिक ने बताया कि उन्होंने दुकान विजय चौधरी को किराए पर दी थी। सदर एसडीपीओ नुरुल हक ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि फर्नीचर की दुकान में शराब छिपाकर रखी गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुकान की घेराबंदी की और छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस को 36 कार्टन शराब बरामद हुई।पुलिस ने बताया कि बरामद शराब की कीमत करीब 5 लाख रुपये है। पुलिस ने शराब को जब्त कर लिया है और मामले की जांच कर रही है। छापामारी टीम में पु०नि० सुनील कुमार जयसवाल, थानाध्यक्ष दीपनगर,स०अ०नि० गंगा प्रसाद एवं दीपनगर थाना के अन्य कर्मी शामिल थे।
Related Stories
April 5, 2024