नालंदा : –11 दिसंबर की शाम नालंदा थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव निवासी कृष्ण कुमार के बेटे पंकज कुमार के द्वारा नालंदा थाना में कार सवार 3 अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध लूटपाट का मामला दर्ज कराया गया था। इस मामले को पुलिस ने खुलासा किया है। राजगीर डीएसपी ने अपने कार्यकाल में बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन कर मामले की जानकारी दी।डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक नालंदा द्वारा एक एसआईटी टीम का गठन किया गया। टीम के द्वारा कांड का सफल खुलासा करते हुए घटना में संलिप्त 6 अपराधकर्मी को गिरफ्तार किया गया है तथा कांड में लूटी गई मोबाइल, 500 रुपए नगद , घटना में प्रयुक्त कार एवं 4 अन्य मोबाइल भी बरामद किए गए हैं।नालंदा थाना क्षेत्र के नोना गांव निवासी जगदीश पासवान का पुत्र नौलेश कुमार, राजकुमार पासवान का पुत्र प्रमोद कुमार, संजय पासवान का पुत्र गोलू कुमार, देवानंद पासवान का पुत्र बलराम पासवान, अरुण पासवान का पुत्र विनय कुमार, चतारपर गांव निवासी नरेश पासवान का पुत्र संतोष पासवान है।छापेमारी टीम में नालंदा थाना अध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह, सिलाव थाना अध्यक्ष राकेश कुमार एवं नालंदा/सिलाव थाना की सशस्त्र पुलिस बल शामिल रहीं।दर्ज प्राथमिकी के अनुसार पंकज कुमार अपने मोटरसाइकिल पर सवार होकर फतुहा से अपने गांव जगदीशपुर जा रहे थे। इसी क्रम में मुजफ्फरपुर पावर ग्रिड के आगे बड़की पुल के पास उजले रंग की कार पहले से कड़ी की हुई थी। उसमें सवार लोगों ने उन्हें रुकने का इशारा किया। इतने में ही कार से उतर कर दो व्यक्ति बाहर आया और उनके साथ मारपीट करते हुए सोने की चेन, अंगूठी, मोबाइल एवं कागजात लूट लिए उन लोगों के मुंह से शराब की दुर्गंध भी आ रही थी। इसके बाद सभी बदमाश कार पर सवार होकर वहां से भाग निकले थे।
Related Stories
April 5, 2024