ठंड से ठिठुरते असहाय लोगों ने एसोसिएशन के लोगों को दिया आशीर्वाद
नालंदा :- पब्लिक स्कूल एसोसिएशन, नालन्दा ने सोमवार की देर रात बिहारशरीफ शहर में रामचंद्रपुर बस स्टैंड, कारगिल चौक बस स्टैंड, सरकारी बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन समेत कई जगहों पर घूम घूम कर ठंड से ठिठुरते हुए निर्धन, असहाय एवं जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया। इस दौरान सड़को पर कई रिक्शा ,ठेला वाले को इस सर्दी में कंबल का सहारा मिला। कंबल वितरण के दौरान एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने कहा कि एसोसिएशन का उद्देश्य समाज के कमजोर वर्गों की मदद करना है। उन्होंने कहा कि सर्दी के मौसम में गरीबों को कंबल प्रदान करना बहुत जरूरी है ताकि सर्दियों में निर्धन व्यक्तियों को ठिठुरना ना पड़े। वही सचिव पी. सी. रमण ने कहा कि एसोसिएशन द्वारा इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन आगे भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन समाज में एक सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध है। कंबल वितरण कार्यक्रम में लगभग 100 निर्धनों को कंबल दिए गए। वहीं हर एक जरूरतमंद व्यक्ति ने इस सर्दी में कंबल का सहारा मिलने के बाद में एसोसिएशन के इस नेक कार्य की सराहना की और धन्यवाद दिया। इस कार्यक्रम में एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमोद कुमार और सचिव पी. सी. रमण, संजीव कुमार, सुधांशु रंजन,प्रमोद कुमार, स्वर्ण प्रकाश, संजय कुमार सहित कई सदस्य उपस्थित थे।