नालंदा :- वीरेंद्र ग्रुप के प्रधान कार्यालय सरस्वती कंपलेक्स चंडी में सामाजिक कार्यकर्ता , पत्रकार वीरेंद्र कुमार सिंहा की जयंती मनाई गई । जयंती का अध्यक्षता करते हुए भूतपूर्व प्रधानाध्यापक अरुण चौधरी ने कहा कि यह हमारे मित्र थे । यह सभी गरीब मजलूम को खुलकर मदद किया करते थे । यह व्यक्ति पुलिस , प्रशासन से लेकर शासन तक से आमजन के लिए निर्भीक हो कर लड़ा करते थे । पत्रकारिता में भी इन्होंने अपने कलम का सभी लोगों को लोहा मनवाया । इस व्यक्ति के द्वारा चंडी में अपनी हड्डी फैक्ट्री खोलने के लिए खरीदे गए जमीन में बच्चियों की उच्च शिक्षा के लिए डॉक्टर रामराज सिंह महिला महाविद्यालय बनाकर भी एक कृतिमान स्थापित किया । आज उनके पुत्र भी इनके बताएं रास्ते पर चल रहे हैं । यह बहुत खुशी की बात है । कार्यक्रम मैं वीरेंद्र ग्रुप वीरेंद्र एजुकेशनल एंड सोशल ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रवीण कुमार सुमन , कार्यकारी अध्यक्ष डा राजाराम कुमार , ट्रस्टी मुन्ना सिंह , रविंद्र कुमार , नरेश प्रसाद , पप्पू कुमार माथूरी , सिद्धनाथ कुमार , अनुज कुमार , पप्पू कुमार , विश्वजीत कुमार , मृत्युंजय कुमार , धर्मेंद्र कुमार , आशीष कुमार , आशीष नेहरा , संजीव कुमार सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे ।
Related Stories
April 5, 2024