नालंदा :- नव वर्ष को देखते हुए उत्पाद विभाग शराब माफियाओं, शराब विक्रेताओं और नशेड़ियों पर शिकंजा कसने के लिए लगातार छापेमारी अभियान चला रहा है। इस अभियान के तहत उत्पाद अधीक्षक उमाशंकर प्रसाद के निर्देश पर बड़ी पहाड़ी, छोटी पहाड़ी, मंसूर नगर, बियावानी, अंबेर, राजगीर और सिलाव समेत कई इलाकों में ड्रोन की मदद से छापेमारी की गई। इस नोडल अभियान के दौरान 17 पियक्कड़, छह शराब माफिया, 40 लीटर अवैध चूलाई शराब, 4000 अवैध महुआ छोवा और 50 लीटर अर्धनिर्मित शराब को विनष्ट किया गया। उत्पाद अधीक्षक उमाशंकर प्रसाद ने बताया कि नव वर्ष को लेकर मुख्यालय के निर्देश पर शराब का भंडारण, ट्रांसपोर्टर और सेलर को चिन्हित करते हुए योजनाबद्ध तरीके से छापेमारी अभियान में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि नव वर्ष को लेकर आगे भी इस तरह की नोडल अभियान जारी रहेगा।
Related Stories
December 6, 2024