नालंदा :- प्रखंड के ग्राम पंचायत राज वियावनी के वियावनी गांव में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत श्री संजय जी के घर से देवी स्थान दुर्गा स्थान से आगे तक पक्की सड़क किनारे नाला निर्माण कार्य का एवं वियावनी सूर्य मंदिर के समीप यात्री शेड निर्माण कार्य का शिलान्यास बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार के द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बिहार की सरकार न्याय के साथ विकास मॉडल को बिहार की धरती पर उतरने का काम किया है हर क्षेत्र का हर वर्गों का समुचित विकास किया जा रहा है। बिहार मॉडल को देश स्तर पर लागू करने की जरूरत है तथा देश में कई सरकारे इस मॉडल का अनुसरण कर रही है। जातीय गणना करवा कर प्रकाशित करने वाला बिहार पहला राज्य है। इसका व्यापक असर समाज में दिख रहा है तथा 94 लाख चिन्हित गरीब पिछड़ों अतिपिछड़ा शोषित पीड़ित वंचित परिवारों को दो-दो लाख रुपया का सहायता राशि बिहार की सरकार के द्वारा प्रदान किया जायेगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी जो वादा करते हैं उसे कहीं अधिक काम करने पूरा करती हैं गरीबों की सेवा करने में विश्वास करती है। वहीं केंद्र में बैठी सरकार जुमलेबाजी कर जनता को ठगने का काम करती है। देश में महंगाई से जल मानस का बुरा हाल है किसान बेहाल है युवा बेरोजगार है । हर मामले में भारत सरकार विफल साबित हो रही है।इस मौके पर नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार, वरिष्ठ नेता राजेंद्र प्रसाद ,मुख्य प्रवक्ता डॉ धनंजय कुमार देव, जिला परिषद सदस्य ममता देवी, प्रखंड अध्यक्ष संजय कुशवाहा, रघुनाथ महतो, राम सहाय महतो, ललन कुशवाहा ,आकाश कुमार काजल ,राजेंद्र प्रसाद ,प्रीतम राज, सनी पटेल, संजीत यादव, आदित्य कुमार, पवन शर्मा ,सतीश कुमार ,शंभू कुशवाहा ,मंटू कुशवाहा, पूर्व मुखिया धनंजय कुशवाहा, उपेंद्र कुमार दिलवाला ,पंचायत समिति आर्यन राज ,शिवनंदन प्रसाद संजय कुमार सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहें।