नालंदा :- धनेश्वरघाट हनुमान मंदिर में रविवार को श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा के लिए पूजित अक्षत आमंत्रण कलश वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सैकड़ों रामभक्तों और श्रद्धालुओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन साधु-संतों और आगत अतिथियों ने मंगल दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर विभिन्न मंदिरों से आए साधु-संतों ने मंत्रोच्चारण कर कार्यक्रम को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में मंच संचालन जिला संयोजक सतीश कुमार ने किया। इस अवसर पर श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा संपर्क अभियान टोली के जिला संयोजक सतीश कुमार ने कहा कि 1 जनवरी से 15 जनवरी तक आमंत्रण दिया जाएगा। इसके लिए अलग-अलग टोली बनाकर घर-घर आमंत्रण दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि 500 वर्षों के बाद यह सुखद क्षण प्राप्त हुआ है। इसके लिए हमारे पूर्वजों ने काफी संघर्ष किया। उन्होंने सभी धर्मावलंबियों से सहयोग का आह्वान किया।कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय मंत्री परसुराम कुमार, प्रशासनिक संपर्क प्रमुख राम बहादुर सिंह, कार्याक्रम के सह-संयोजक धर्मवीर कुमार आदि कार्यक्रम में भाग लिया। स्वामी राजीव लोचन, स्वामी लक्ष्मण शरण व संत अर्जुन दास ने अपने आशीर्वचनों से श्रद्धालुओं को श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का महत्व बतलाया।नालंदा के विभिन्न प्रखंडों के संयोजक शिवरतन प्रसाद (बिहारशरीफ महानगर), राजेश कुमार (नगर उत्तरी), अविनाश कुमार (नगर मध्य), वाल्मीकि कुमार (नगर दक्षिणी), रवि कुमार (बिहारशरीफ ग्रामीण), संतोष कुमार व अयोध्या तांती (नूरसराय), विद्यासागर कुमार व मुकेश कुमार (हरनौत), आशुतोष कुमार सिंह व श्याम किशोर यादव (अस्थावां), मुकेश कुमार व अविनाश कुमार (रहुई), सूर्यकांत वर्मा व रुपेश कुमार (कतरीसराय), वीरेंदर कुमार व धनंजय कुमार (गिरियक), सरदार प्रताप व संतोष लाल (परवलपुर), बिपिन कुमार व अनुज कुमार (बेन), संजीव कुमार व नित्यानंद सिंह (सिलाव), डॉ भुवन भास्कर व देवनंदन चौधरी (राजगीर), चन्दन कुमार व प्रवीर पांडेय (बिन्द) आदि सनातनियों ने अपने-अपने प्रखंड का अक्षत कलश सहयोगियों के साथ ग्रहण कर निर्धारित स्थलों पर पूजन अर्चन किया।