नालंदा:- ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन व बिहार प्रदेश के संयुक्त आह्वान पर बिहार के 55 हज़ार जन वितरण विक्रेता आठ सूत्री लंबित मांगों को लेकर 1 जनवरी 2024 से अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे। रविवार को श्रम कल्याण केंद्र के मैदान में पीडीएस दुकानदारों के बैठक को संबोधित करते हुए एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री वरुण कुमार सिंह ने बताया कि फेडरेशन के राष्ट्रीय महासचिव विशंभर वासु के निर्देशानुसार भारत सरकार एवं बिहार सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए 55 हजार डीलर 1 जनवरी 2024 से मांग पूरा होने तक अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे एवं 16 जनवरी को नई दिल्ली के रामलीला मैदान से संसद भवन का घेराव किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऑल इंडिया स्तर पर लंबित 16 सूत्री मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन चलाया जा रहा है। श्री सिंह ने कहा कि बिहार के 38 जिला के 55 हज़ार जन वितरण विक्रेता को गुजरात सरकार के तर्ज पर प्रतिमा मानदेय 30 हज़ार रुपया दिया जाए। तथा दुकान संचालन के लिए दुकान का किराया, बिजली बिल, स्टेशनरी ,पॉस मशीन का मरमती का खर्चा, तौलने वाले मजदूर का खर्च इत्यादि की भरपाई किया जाए। वहीं जिला अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि दिल्ली एवं हरियाणा की तरह बिहार के जन वितरण विक्रेताओं को ₹300 डीलर मार्जिन मनी /अनुदान दिया जाए एवं केंद्र सरकार के द्वारा गजट में दिए गए निर्देश के आलोक में विक्रेता को पॉश मशीन संचालन करने पर दिसंबर 2019 से प्रति क्विंटल ₹17 रुपया ,अप्रैल 2022 से प्रति क्विंटल ₹21 तथा दिसंबर 2023 तक का अधतन अतिरिक्त डीलर मार्जिन मनी दिया जाए। बिहार शरीफ प्रखंड अध्यक्ष योगेंद्र कुमार ने कहा कि जन वितरण विक्रेता को अनुकंपा में 58 वर्ष की उम्र सीमा की बाध्यता को समाप्त करते हुए बिहार कंट्रोल ऑर्डर वर्ष 2001 एवं वर्ष 2007 में निहित आदेश के आलोक में पूर्व की भांति अनुकंपा पर अनुज्ञप्ति दिया जाए। तथा सोमवार को साप्ताहिक छुट्टी देने ,निलंबन आदेश लागू करने एवं राजस्थान सरकार के तर्ज पर जन वितरण विक्रेता को किसी तरह का गंभीर बीमारी के कारण लाचार होने की स्थिति में विक्रेता के आश्रित/ नॉमिनी को विक्रेता के सहमति से अनुज्ञप्ति में साझेदारी /स्थानांतरण का आदेश दिया जाए। इस मौके पर बिहार शरीफ प्रखंड सहित नगर निगम क्षेत्र के सैकड़ो जन वितरण विक्रेता मौजूद थे।
Related Stories
September 22, 2024