नालंदा :- दैनिक जनता दरबार में जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने शनिवार को 12 लोगों की समस्याओं को सुना तथा समस्याओं के निदान हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निदेश दिया। करायपरशुराय के सांध के एक आवेदक द्वारा बताया गया कि पूर्व में पैक्स को दिये गए धान के बकाया राशि का भुगतान पैक्स द्वारा नहीं किया जा रहा है।जिलाधिकारी ने जिला सहकारिता पदाधिकारी को मामले की जाँच कर कार्रवाई का निर्देश दिया। हिलसा के एक आवेदक द्वारा बताया गया कि बँटवारे की जमीन पर पट्टीदार द्वारा अवैध दखल किया जा रहा है।जिलाधिकारी ने भूमि सुधार उपसमाहर्त्ता को मामले की जाँच कर कार्रवाई करने को कहा।
रहुई के एक आवेदक द्वारा बताया गया कि एक व्यक्ति के राशन कार्ड को दूसरे के आधार के साथ लिंक कर दिया गया है जिससे राशनकार्डधारी खाद्यान्न से वंचित है। जिलाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी बिहारशरीफ को मामले की विस्तृत जाँच कर रिपोर्ट करने का निर्देश दिया।कुछ अन्य मामलों को लोकशिकायत अधिनियम के तहत सुनवाई हेतु जिला लोकशिकायत निवारण पदाधिकारी को निदेश दिया गया।
अन्य आवेदनों को भी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को भेजते हुए समाधान हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।