नालंदा :- शनिवार को बेरौटी स्थित के. के. विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ एग्रीकल्चर साइंस में पूर्व प्रधानमंत्री एवं किसान नेता चौधरी चरण सिंह के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर 23 दिसंबर शनिवार को राष्ट्रीय किसान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर के. के. विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ एग्रीकल्चर साइंस के प्रगतिशील किसानों को विश्वविद्यालय के कुलाधिपति ई. रवि चौधरी, सम कुलाधिपति ई. प्रऋची रवि, निदेशक ई. कुमार सरोज, उपकुलपति प्रो. रूमकि बन्धोपध्याय, कृषि विभाग अधिष्ठाता डॉ. म. श्रीनिवासा राव द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर कृषि विभाग के अधिष्ठाता डॉ. म. श्रीनिवासा राव द्वारा कृषि से संबंधित तकनीकों, कृषि आधारित उद्यमशीलता पर विस्तार से चर्चा की गई। उन्होंने किसानों को बताया कि आधुनिक कृषि तकनीकों का उपयोग करके वे अपनी खेती को अधिक उत्पादक बना सकते हैं। उन्होंने किसानों को कृषि आधारित उद्यम शुरू करने के लिए भी प्रोत्साहित किया। इस मौके पर विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा विभिन्न प्रकार के कृषि आधारित प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में छात्रों ने जैविक खेती, आधुनिक कृषि मशीनरी, कृषि आधारित उत्पादों आदि के बारे में जानकारी दी।
इस अवसर पर उपकुलपति प्रो. रूमकि बन्धोपध्याय और निदेशक ई. कुमार सरोज ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और अतिरिक्त गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय का प्रयास है कि छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी भाग लेने का अवसर मिले। इस शुभ अवसर पर स्कूल ऑफ एग्रीकल्चर साइंस के सहायक प्रोफेसरों संजीव कुमार, किरण निखिल कुमार, राहुल कुमार गुप्ता, सुप्रिया कुमारी, संजीव ठाकुर, और गौख प्रकाश का विशेष सहयोग रहा।