नालंदा :- बिहारशरीफ के पंचाने नदी सोहसराय के बख्तियारपुर-रजौली एनएच 20 बाईपास पर स्थित महालक्षमी हीरो शोरूम का उद्घाटन ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने फीता काटकर व द्वीप प्रज्जवलीत कर किया । इस मौके पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा की महालक्षमी हीरो शोरूम में एक से बढ़कर एक लेटेस्ट मॉडल का बाईक व स्कूटी अच्छे कीमत में उपल्बध है। उन्होंने कहा कि संचालक अपने ग्राहकों को बेहतर से बेहतर सेवा दें ताकि प्रतिष्ठा की दिन – दोगुनी रात चौगुनी प्रगति हो। शोरूम के संचालक नीरज कुमार ने बताया कि कंप्यूटराईज एवं आधुनिक मशीनों से इंजन का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा जिससे माइलेज अधिक हो जाती है। उन्होंने कहा कि ग्राहक अपने नए एवं पुराने बाइकों का इंजन परीक्षण करा यहां से अधिक से अधिक माइलेज पा सकते हैं।उन्होंने कहा कि यहां पर ग्राहकों के सुविधा लिए ईएमआई पर बाईक उपल्बध है। न्यूनतम ब्याज दर पर लोगों को बाईक उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि बाईक खरीदने पर ग्राहकों को एक अच्छा उपहार दिया जाएगा. इस मौके पर श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम,एरिया मैनेजर शुभाष कुमार के अलावे अन्य लोग मौजूद थे।