नालंदा : – बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि सूबे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व सड़को का जाल बिछ गया है हर गाँव में पक्की सड़के बनाये जा रहे है बिहार में तीन माह के अंदर एक लाख से ज्यादा बेरोजगार नौजबानो को सरकारी नौकरी मिली है जो देश मे इसका जोड़ा कोई राज्य नही लगा सकता ये बाते मंत्री श्रवण कुमार ने नूरसराय प्रखंड के 37 लाख के लागत से धरमपुर लखीचक सड़क का उदघाटन के दौरान कह रहे थे वही उन्होंने कहा के केन्द्र की सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना में कटौती कर दी है बिहार की लाभकारी योजना में कटौती कर रही है केन्द्र की सरकार सिर्फ वादा करती है जबकि बिहार के मुख्यमंत्री काम करने में विश्वास करते है बिहार को युवाओ को मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के अंतर्गत दस लाख रोजगार करते के लिए दे रही पाँच लाख सरकार का अनुदान है अगर समय पर पैसा दे देंगे तो कोई ब्याज नही लगेगा बिहार को केंद्र सरकार विशेष राज्य का दर्जा देती है तो दो साल के अंदर गरीबी खत्म कर दिया जाएगा लेकिन केंद्र सरकार बिहार के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है बिहार के किसानों के लिए बिजली की मुक्कमल व्यवस्था कर रही है ताकि किसान खुशहाल हो सके किसानों के लिए सरकार कल्याणकारी योजना बना रही है बिजली की मुक्कमल व्यवस्था के कारण किसानों को सिचाई करने में कम लागत आ रही और किसान का पैदावार बढ़ रहा है वही इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख रेखा देवी ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो बिहार में विकास का कार्य किया उसका जोड़ा देश का कोई राज्य नही लगा सकता है ये सब सम्भव हुआ है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सोच और मेहनत के कारण बिहार में निरन्तर विकास हो रहा अब सूबे के गाँव शहर से बेहतर बन रहा है गाँव के लोगो को शहरों जैसे सुबिधा मिल रही है इस अवसर पर प्रखंड उपप्रमुख अविनाश कुमार मौर्य, पूर्व मुखिया अविनाश कुमार निराला, जदयू नेता चिंटू कुमार, पंकज प्रभाकर, अमन कुमार ,आनंदी महतो ,दीपू सिंह, मनोज चौधरी ,श्रवण प्रसाद, जनार्धन चंद्रवंशी, धर्मेन्द्र यादव ,सिकन्दर चौहान ,सतीश कुमार आदि लोग उपस्थित थे।