नालंदा :- नालंदा पुलिस ने सोमवार को लहेरी थाना क्षेत्र के मछली मार्केट रामचंद्रपुर स्थित पीएनबी एटीएम से फर्जी एटीएम कार्ड से पैसा निकालने वाले तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में देवेंद्र कुमार उर्फ मुन्ना (20 वर्ष), विराट कुमार (24 वर्ष) और संजीत कुमार उर्फ चिकु (24 वर्ष) शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक, उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग फर्जी एटीएम कार्ड से पैसा निकाल रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने छापामारी कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से पांच फर्जी एटीएम कार्ड, तीन मोबाइल फोन और एक लाख छह सौ रुपए बरामद हुए हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे फर्जी एटीएम कार्ड बनाकर लोगों के खाते से पैसा निकालते थे। वे किसी एक एटीएम से ज्यादा पैसा नहीं निकालते थे, बल्कि अलग-अलग एटीएम से पैसा निकालते थे, ताकि उनका पता न चल सके। सदर एसडीपीओ नुरुल हक ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ साइबर ठगी का मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है। पुलिस इनके अन्य साथियों की तलाश कर रही है। यह कार्रवाई बिहार पुलिस के साइबर अपराध के खिलाफ अभियान की एक बड़ी सफलता है। पुलिस साइबर अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है और उन्हें गिरफ्तार कर रही है। इस छापामारी अभियान में थानाध्यक्ष दीपक कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक रविंद्र कुमार ततमा, उमेश प्रसाद यादव ,वाल्मीकि पासवान के अलावे संतोष कुमार, सरोज कुमार राय ,अनिल कुमार सिंह आदि लोग शामिल थे।