नालंदा :- नालंदा जिले में पुलिस ने एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। तस्कर की पहचान दीपक कुमार, उम्र 42 वर्ष, पिता स्व० भगवान दास के रूप में हुई है। वह बाढ़, पटना का रहने वाला है। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक गांजा तस्कर बिहारशरीफ आया हुआ है और किसी को गांजा की सप्लाई देने वाला है। सूचना के आधार पर पुलिस ने एक छापामारी दल का गठन किया और गगनदीवान स्थित कोलकाता बस स्टैंड पर छापा मारा। छापेमारी में पुलिस ने तस्कर को 1 किलो गांजा के साथ रंगे हाथ पकड़ा। पुलिस ने तस्कर के पास से एक मोटरसाइकिल और एक मोबाइल भी बरामद किया है। तस्कर के खिलाफ नालंदा जिले के लहेरी थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस की इस कार्रवाई से नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी। छापामारी टीम में थानाध्यक्ष दीपक कुमार ,पुलिस अवर निरीक्षक मिथिलेश कुमार पंडित,परिo पुलिस अवर निरीक्षक निशा भारती ,सरोज कुमार राय, राकेश कुमार ,भोला कुमार आदि लोग शामिल थे।
Related Stories
April 5, 2024