नालंदा :- दैनिक जनता दरबार में जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने गुरुवार को 8 लोगों की समस्याओं को सुना तथा समस्याओं के निदान हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निदेश दिया। सिलाव प्रखंड के अवध रविदास द्वारा बताया गया कि उनका दिव्यांग पेंशन का भुगतान जनवरी 2023 से बंद है। जिलाधिकारी ने सहायक निदेशक दिव्यांग सशक्तिकरण को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
चंडी के एक आवेदक द्वारा माधोपुर पंचायत में जनवितरण प्रणाली के तहत नई अनुज्ञप्ति देने में प्रावधान के उल्लंघन की शिकायत की गई।जिलाधिकारी ने जिला आपूर्त्ति पदाधिकारी को मामले की जाँच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। एक महिला द्वारा दबाब बनाकर तलाकनामा पर हस्ताक्षर कराने की शिकायत की गई।जिलाधिकारी ने महिला हेल्पलाइन को अग्रेतर कार्रवाई का निर्देश दिया। कुछ अन्य मामलों को लोकशिकायत अधिनियम के तहत सुनवाई हेतु जिला लोकशिकायत निवारण पदाधिकारी को निदेश दिया गया। अन्य आवेदनों को भी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को भेजते हुए समाधान हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
Related Stories
April 5, 2024