नालंदा :- उपविकास आयुक्त वैभव श्रीवास्तव द्वारा बीएसडब्लूएएन के माध्यम से अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई निर्माण के लिए भूमि का अनापत्ति प्रमाण पत्र के संबंध मे अंचलाधिकारियों के साथ बैठक की गई। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण)/ लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत लक्षित ग्राम पंचायतों मे अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का निर्माण किया जाना है। इसके निर्माण के लिए उपयुक्त भूमि की अवश्यकता है। अस्थावां मे 6, बेन मे 1, चंडी मे 4, एकंगरसराय मे 7, हरनौत मे 4, नगरनौसा मे 1, नूरसराय मे 2 तथा थरथरी मे 1 अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई के निर्माण के लिए भूमि का जाँचोंपरांत अनापत्ति प्रमाण पत्र अंचलाधिकारी द्वारा निर्गत करने का निदेश दिया गया । इस बैठक मे विवेक चंद्र पटेल ,निदेशक डीआरडीए, निगम झा, सहायक परियोजना पदाधिकारी , राजीव रंजन जिला समन्वयक , रोहित कुमार जिला सलाहकार तथा अंचलाधिकारी शामिल थे ।