नालंदा :- वर्ष के आख़री राष्ट्रीय लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा मामलों का निपटारा हो इसके लिए दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक ने जागरूकता रथ निकाला है। सोमवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष जिला जज हसीमुद्दीन अंसारी ने स्थानीय सिविल कोर्ट परिसर स्थित विधिक सेवा सदन से एक साथ 40 रथो को रवाना किया। ।उन्होंने कहा कि लोग सभी तरह के सुलहनीय मामलों को आपसी सहमति के आधार पर लोक अदालत में आकर निपटाए यहां पैसे के साथ ही समय की भी बचत होती है और ऑन स्पॉट मामले का निपटारा कर दिया जाता है। लोग बैंक लोन संबंधी मामले को भी लोक अदालत में आकर बैंक द्वारा दिए जा रहे छूट का लाभ लेकर निपटाएं। वही प्राधिकार के सचिव जज संजीव कुमार पांडेय ने भी आम लोगों से अपील करते हुए कहा की जागरूकता रथ जिले के हर सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र में जाकर लोगों को लोक अदालत में आकर सुलहनीय मामलों को निपटारे के लिए प्रेरित करेंगे। लोग आए और अपने मामले को निपटाएं ।वही दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक ने कहा कि हमारी बैंक ऋण धारकों को रियायत देकर मामले को निपटारे के लिए तत्पर है मौके पर न्यायाधीश इसरार अहमद संजय कुमार सिंह संजीव कुमार धीरज कुमार भास्कर,अखौरीअभिषेक सहाय, प्रमोद कुमार पांडेय, कुलदीप, सुनील कुमार सिंह,विकाश कुमार, अनुराग गौरव, अभय सिंह , बैंकों के पदाधिकारी व अन्य मौजूद थे।
Related Stories
April 5, 2024