वाहन चेकिंग के दौरान अवैध हथियार के साथ तीन अपराधी गिरफ्तारनालंदा :- जिले के करायपरसुराय थाना क्षेत्र में बुधवार को पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान दो अवैध देशी कट्टा और एक बिना नंबर प्लेट का टोटो बरामद कर तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक, करायपरसुराय थानाध्यक्ष दीपक कुमार के निर्देश पर बुधवार को थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस टीम ने करायपरसुराय थाना क्षेत्र के डियावाँ रेलवे कासिंग के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने एक टोटो को बिना नंबर प्लेट के आते हुए देखा। पुलिस ने टोटो को रोककर जांच की तो टोटो पर सवार तीन युवकों के पास दो अवैध देशी कट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवकों की पहचान डियावाँ डिह निवासी मो. आमीर उर्फ कल्लू (19 वर्ष), मो. सुहैल आरीफ (23 वर्ष) और मो. नाईफ (16 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि तीनों युवक अवैध हथियारों का उपयोग कर क्षेत्र में अपराध करने की योजना बना रहे थे। पुलिस ने तीनों युवकों के खिलाफ करायपरसुराय थाना में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।