नालंदा :- जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने बुधवार को हिलसा प्रखंड के जूनियार में मनरेगा एवं अन्य योजनाओं के तहत निर्माणाधीन विभिन्न संरचनाओं का स्थल निरीक्षण किया। जीविका के ग्राम संगठन के लिए ग्राम संगठन भवन,ठोस अपशिष्ट प्रबंधन इकाई ,जीविका सदस्यों के लिए उत्पादन गतिविधियों हेतु वर्कशेड का निर्माण मनरेगा के माध्यम से किया जा रहा है।जीविका समूह के कुछ सदस्यों द्वारा क्लस्टर के रूप में कई ग्रामों में कई वस्तुओं का उत्पादन किया जा रहा है। जुनियार में कुछ परिवारों द्वारा कंबल निर्माण का कार्य किया जा रहा है। ऐसे समूहों को कार्य करने हेतु वर्कशेड का निर्माण मनरेगा से किया जा रहा है।यहीं पर एक अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का निर्माण किया जा रहा है। इसका निर्माण लगभग पूर्ण हो चुका है। फिनिशिंग का कार्य शेष है जिसे शीघ्र पूरा करने का निदेश दिया गया। जिलाधिकारी ने अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं डव्लू पी यू के लिये संपर्क पथ का निर्माण तथा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने पार्क के निर्माण हेतु कार्रवाई का निदेश दिया। इस अवसर पर उपविकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी हिलसा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
Related Stories
April 5, 2024