बिंद। थाना क्षेत्र के ताजनीपुर पंचायत के रसलपुर गांव में करंट लगने से एक शिक्षक कि मौत हो गई। मृतक रसलपुर गांव निवासी रामनंदन प्रसाद के पुत्र मुकेश कुमार है। मृतक प्राथमिक स्कूल रविदास टोला बिन्द में कार्यरत थे। बताया जाता है कि सोमवार की सुवह पिता व पुत्र दोनों खेत की पटवन करने गये थे। खेत पटवन के दौरान पुत्र मुकेश कुमार बिजली तार कि चपेट में आ गए। करंट से पुत्र को छटपटाते देख पिता कुदाल के बेट से तार को हटाने लगे। तार हटाते समय पिता भी करंट के चपेट में आ गए। आस पास के लोगों ने दौड़कर दोनों को बिजली तार से अलग किया। आनन फानन में दोनों को ईलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद पुत्र मुकेश कुमार को बिहारशरीफ रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान शिक्षक की मौत हो गई। पिता कि हालत खतरे से बाहर है। शिक्षक कि अचानक हुई मौत कई खवर से शिक्षकों में शोक की लहर छा गया। शिक्षक संघ अध्यक्ष बिकेश कुमार सचिव अजीत कुमार,संजय कुमार ,मनोज कुमार व अन्य शिक्षकों ने गांव पहुंचकर अश्रुपूरित नेत्रों से शव पर पुष्पांजलि अर्पित कर अंतिम विदाई दी। संघ की ओर से परिजन को दस हजार रूपए कि सहायता राशि दी। परिजन को हर संभव सहयोग करने का सांत्वना दिया। मृतक दो भाई में सबसे बड़ा था। मृतक शिक्षक दो भाइयों में बड़ा था। मृतक शिक्षक के दो पुत्री व एक ढाई साल का पुत्र है। मृतक घर का कमाऊ पुत्र था। इन्ही के सहारे घर परिवार चलता था। पत्नी का रोल रोकर बुरा हाल माता व पत्नी का रो रोकर बुरा हाल है। परिजन के चित्कार से हर कोई की आंखें नम है। गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है।
Related Stories
April 5, 2024