नालंदा :- रहुई थाना क्षेत्र के बरांदी गांव में बीते 20 नवंबर को ट्रैक्टर से डीजल चोरी की घटना हुई थी। पीड़ित धन्जय कुमार ने बताया कि पास स्थित पीएनबी बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज में चोरी करने वाला गांव का ही रहने वाला गौरव कुमार था। उन्होंने 23 नवंबर को रहुई थाना में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की थी। लेकिन पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। पीड़ित ने बताया कि उन्होंने रविवार 26 नवंबर को फिर से रहुई थाना पहुंचकर मामले की शिकायत की। लेकिन पुलिस ने उन्हें 26 नवंबर के तारीख में फिर से आवेदन देने के लिए कहा। पीड़ित ने कहा कि रहुई थाना पुलिस की सुस्ती से वह परेशान हैं। उन्होंने कहा कि रहुई थाना में आवेदन देने पर कार्रवाई की कोई उम्मीद नहीं है। पीड़ित ने इस मामले में इंसाफ की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा कि अगर पुलिस इस मामले में कार्रवाई नहीं करती है, तो वह उच्च अधिकारियों से शिकायत करेंगे। लेकिन वही इस मामले में जब मीडिया ने उच्च अधिकारी यानी सदर एसडीपीओ नुरुल हक से मामले को लेकर दूरभाष के माध्यम से बात किया तो उन्होंने कहा कि कारवाई की जा रही है जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
Related Stories
October 13, 2024
September 22, 2024