छठवर्ती श्रद्धालुओं ने जिला प्रशासन को धन्यवाद कहा
नालंदा :- बड़गांव और औंगारी में छठ पूजा को ऐतिहासिक बनाने के लिए जिला प्रशासन ने सभी प्रकार की सुविधाओं की व्यवस्थाएं की थी। नालंदा के बड़गांव में पहली बार कष्टी देने वाले व्रतियों की सुविधा के लिए बड़गांव सूर्य मंदिर से छठ घाट तक कार्पेट बिछाया गया । व्रतियों और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए निःशुल्क ई-रिक्शा, अस्थायी शौचालय, पेयजल, टैंकर, साफ-सफाई, और टेंट सिटी की व्यवस्था की गई थी। आरीगंज बैरियर से औंगारी धाम आने-जाने के लिए निःशुल्क ई-रिक्शा की व्यवस्था की गई थी। बड़गांव में एनडीआरएफ की टीम तैनात की गई थी। बड़गांव में श्रद्धालुओं के लिए अस्थायी शौचालय बनाए गए थे। पेयजल के लिए टैंकर की व्यवस्था की गई थी। सफाई व्यवस्था के लिए सफाई कर्मी लगातार सक्रिय दिखे। वहीं बड़गांव में श्रद्धालुओं ने जिला प्रशासन के व्यवस्थाओं को लेकर तारीफ करते हुए कहा की घरों से इतने दूर आकर यहां छठ पूजा करने में पहले कई परेशानियों का सामना करना पड़ता था लेकिन इस बार स्थिति विपरीत था क्योंकि जिला प्रशासन ने हम लोगों के सभी तरह के जरूरतों को समझते हुए उत्तम व्यवस्था की थी। साथ ही जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस बल भी तैनात किए गए थे। हम सभी इस सरहनीय सेवा के लिए जिला प्रशासन नालंदा को धन्यवाद देते है।