नालंदा :- जिले के भागनबीघा थाना क्षेत्र के मोड़ा तालाब में छठ करने आए छठव्रतियों से महिला चोर गिरोह ने करीबन 25 छठव्रतियों के गहनों पर हाथ साफ किया। इस घटना के बाद छठव्रतियों और उनके परिजनों ने भागनबीघा थाना पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए कहा है इस मामले की शिकायत जब हम लोगों ने थाना पर जाकर किया तो पुलिस द्वारा अभद्र व्यवहार करते हुए हम लोगों को थाना से भगा दिया गया । घटना के अनुसार, चोरों ने मोड़ा तालाब में छठ करने आए छठव्रतियों व उनके परिवार के पहने हुए चैन,मंगलसूत्र, झुमका आदि गहनों पर महिला चोर गिरोह ने हाथ साफ कर दिया। छठव्रतियों ने जब अपने गहने खोजे तो वे गायब थे।वहीं घटना के दौरान दो महिला चोर को ग्रामीण लोगों ने पड़कर पुलिस के हवाले किया । पुलिस ने दो महिलाओं को हिरासत में लिया और पुछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि दोनों महिलाएं छठव्रतियों के गहनों की चोरी में शामिल थीं या नही इसके लिए अभी पुछताछ किया जा रहा है बरहाल इस घटना को लेकर अब तक किसी से कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है।फिर भी मामले की जांच की जा रही है और जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बरहाल गिरफ्तार महिला चोर के पास से चोरी के कोई भी गहने बरामद नही हुए है। वहीं छठव्रतियों और उनके परिजनों का आरोप है कि भागनबीघा थाना पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है और गिरफ्तार महिला चोरों को मेहमानों के तरह हिरासत में रखा है।