नालंदा :- शहर के सालुगंज मुहल्ला में युवाओं द्वारा छठ घाट जाने वाले श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए रास्ते को फूलों से सजाया गया है। करीब 8 क्विंटल फूलों से 130 मीटर तक सड़क को आकर्षक तरीके से सजाया गया है। इस रास्ते से गुजरने वाले श्रद्धालुओं को एक अलग प्रकार की अनुभूति प्राप्त होगी।मुहल्लेवासियों ने बताया कि हर साल वे जन सहयोग से छठ घाट जाने वाले रास्ते को सजाते हैं। इस साल उन्होंने फूलों के अलावा लाइट की भी व्यवस्था किया था। इससे रास्ता और भी आकर्षक हो गया था। मुहल्ले के युवाओं ने बताया कि वे छठ महापर्व को खास बनाने के लिए हर साल इस तरह की सजावट करते हैं। इससे श्रद्धालुओं में भी उत्साह बढ़ता है।