नालंदा :- हिलसा नगर परिषद के वार्ड संख्या 9 के दिवंगत वार्ड पार्षद स्व हरिचरन दास की प्रतिमा का बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार, सांसद कौशलेंद्र कुमार, विधायक कृष्ण मुरारी शरण उर्फ प्रेम मुखिया तथा मुख्य पार्षद धनंजय कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।साथ में संत रैदास तोरण द्वार का उद्घाटन किया गया। इस दौरान मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि हरिचरन दास एक व्यक्ति ही नही थे बल्कि समाज के लिये प्रेरणा थे। जिन्होंने समाज के अंतिम पंक्ति के लोगो को उत्थान के लिये जागृति पैदा की।वे पिछले दो बार से नगर परिषद के वार्ड 9 का जहाँ दबे कुचले गरीब वर्ग के लोगो की ज्यादा आबादी है उनकी आवाज बनकर हरिचरन दास वार्ड की विकास के साथ साथ समाज को आगे बढ़ाने के लिये हमेशा अग्रसर रहे। खास बात यह है कि राजनीति को सेवा का मार्ग समझा। आजकल राजनीति करने वाले लोगों को यह समझने की जरुरत है।हरिचरन दास ने सरकार की हर योजनाओं को अपने वार्ड में लाने के लिये हमेशा प्रयासरत रहे।उन्होंने कहा कि प्रदेश में अभी भी 94 लाख परिवार को रहने के लिये घर नही है बिहार सरकार उन गरीबो को घर बनाने के लिये आवास योजना चला रही है।शिक्षित समाज बिना विकास सम्भव नही है उन्होंने कहा कि आप मेहनत मजदूरी भी करते है तो बच्चों को जरूर पढ़ाये सरकार के द्वारा बच्चों को पढ़ाने के लिये कई प्रकार की योजना चलाई जा रही हैं। बच्चे पढ़ेंगे तो समाज आगे बढ़ेगा।हरिचरन बाबू का यह सपना था कि हमारा गरीब समाज शिक्षित होकर आगे बढ़े। उनकी अधूरे सपनो को पूरा करना ही हमसबो के लिये सच्ची उनकी श्रधांजलि होगी। वही सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि स्व हरिचरन दास एक गरीब समाज का बेटा जिन्होंने अपने मेहनत के बदौलत न सिर्फ अपने परिवार को संवल बनाया बल्कि दबे कुचलो की आवाज बनकर समाज मे एक बड़ी जागृति पैदा किया।वे संत रैदास के सेवक थे और उनके ही बिचारो को स्मरण कर समाज को आगे बढ़ाने का काम किया।उनकी निधन समाज के लिये अपूर्णीय क्षति है जिसका भरपाई करना निकट समय मे मुश्किल होगा।मुख्य पार्षद धनंजय कुमार ने कहा कि नगर परिषद की नई सरकार बनने के बाद उनसे हमे जो प्रेरणा मिली वो कभी भुलाया नही जा सकता है वो हमेशा अपने वार्ड और समाज की विकास के लिये चिंतित रहते थे।उनका कार्य करने का जो अनुभव रहा है वो समाज के लिये भी प्रेरणा होगा।इस मौके पर जदयू महिला प्रकोष्ठ प्रखंड अध्यक्ष रेखा देवी, जदयू प्रखंड अध्यक्ष कुंदन कुमार, चुन्नू चंद्रवंशी, चन्द्र माला आर्या , आशा कुमारी, रागनी कुमारी, शिवशंकर दास, वेद प्रकाश दास, चंदन दास प्रमोद दास, अनिल दास, सुरेंद्र दास, सगीना पासवान, रजनीश ठाकुर, रूपेश पटेल, रविन्द्र चौधरी, सन्तोष कुमार गुप्ता, परवेज आलम, हसन खान, अरुण यादव, स्वामी सहजानन्द, सकलदीप चौधरी, रणजीत कुमार, मुन्ना कुमार आदि ने उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा सुमन श्रधांजलि दी।
Related Stories
April 5, 2024