मोहमद निसार अंसारी की रिपोर्ट
नालंदा :- गिरियक प्रखंड स्थित रैयतर गाँव में 28 लाख 49 हजार 623 रूपये की लागत से बनी जलजीवन हरियाली एवं छठ घाट का विधायक कौशल किशोर ने किया उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद विधायक कौशल ने हरियाली पार्क की सुंदरता की तारीफ़ की और कहा काफी बेहतर ढंग से घाट एवं हरियाली पार्क को बनाया गया है। उन्होंने बताया सरकारी योजनाओं के तहत गाँव में हर तरह की सुविधा पहुँचाने को तत्पर है और लगातार इस ओर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने उप प्रमुख प्रतिनिधि रामानंद सागर की देख रेख में की गयी कार्यों पर धन्यवाद दिया और कहा लोग अक्सर सरकारी योजनाओं में गुणवत्ता की अनदेखी करते हैं।
इस मौके उप प्रमुख मनोरमा देवी मौजूद थीं उन्होंने बताया की यह उनके अनुशंसा पर की गयी है। घाट में उतरने तीन तरफ सीढ़ियां बनाई गयी है ताकि छठ वृतियों घाट में अर्ध्य प्रदान करने में किसी तरह की दिक्क़त न हो। उप प्रमुख प्रतिनिधि रामानंद सागर ने बताया कि हरियाली पार्क 4 लाख 69 हजार 672 रुपया की लागत से बनी है जबकि कुल लागत छठ घाट के साथ 28 लाख 49 हजार 623 रूपये है।
इस मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि संतोष कुमार, जदयू प्रखंड अध्यक्ष राकेश कुमार, बिनोद कुमार, धीरेन्द्र प्रसाद, बालमुकुंद प्रसाद यादव, इंद्रजीत कुमार, रामसागर सिंह, सुनील कुमार, अरविन्द सिंह, नन्द किशोर प्रसाद आदि गन्य मान्य लोग मौजूद थे।