बिहारशरीफ । सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सौजन्य से जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा गुरुवार को राष्ट्रीय प्रेस दिवस का आयोजन हरदेव भवन सभागार में किया गया। कार्यक्रम में मीडिया प्रतिनिधियों ने अपना अनुभव साझा करते हुये अपने विचार व्यक्त किये।कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी शशांक शुभंकर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवींद्र कुमार एवं वरिष्ठ मीडिया प्रतिनिधियों द्वारा संयुक्त रूप दीप प्रज्वलित करके किया गया। जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ने आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए मीडिया प्रतिनिधियों को अपने विचार व्यक्त करने हेतु आमंत्रित किया। जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि मीडिया लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर रहा है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय प्रेस दिवस प्रेस की स्वतंत्रता के साथ-साथ प्रेस की जिम्मेदारियों की ओर भी हमारा ध्यान आकृष्ट करता है।
जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि मीडिया के निष्पक्ष एवं सकारात्मक सोंच के साथ किए गए कार्यों से नि:संदेह समाज लाभान्वित होता है। उन्होंने जिला में समाज के सकारात्मक हित में कार्य करने को लेकर स्थानीय मीडिया की सराहना की। इस अवसर पर मीडिया प्रतिनिधियों ने वर्तमान परिपेक्ष्य में मीडिया की जबाबदेही एवं चुनौतियों को लेकर अपने विचार व्यक्त किये।
Related Stories
April 5, 2024