नालंदा : – गुरुवार को नालंदा पुलिस ने महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जो फर्जी तरीके से 10,000 रूपये की निकासी कर रहा था। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान दीपक कुमार के रूप में हुई है, जो पटना जिले के रसलपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है। मामले की जानकारी देते हुए हिलसा अनुमंडल एसडीपीओ सुमित कुमार ने बताया कि हिलसा थाना क्षेत्र के योगीपुर बसुधा केन्द्र से दीपक कुमार ने फर्जी तरीके से 10,000 रूपये की निकासी की। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से 10,000 रूपये, एक फर्जी आधार कार्ड, एक पैन कार्ड और एक मोबाइल फोन बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि दीपक कुमार ने एक अन्य व्यक्ति का आधार कार्ड और पैन कार्ड का इस्तेमाल करके फर्जी तरीके से निकासी की थी। पुलिस ने उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
Related Stories
April 5, 2024