नालंदा। एकंगरसराय प्रखंड क्षेत्र के ऐतिहासिक धार्मिक स्थल सूर्यनगरी औंगारीधाम में लगने वाली कार्तिक छठ मेले एवं छठ घाट का निरीक्षण बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार एवं नालन्दा सांसद कौशलेंद्र कुमार एवं पूर्व विधायक चन्द्रसेन प्रसाद ने संयुक्त रूप से किया।इस मौके पर उपस्थित अधिकारियो को कई दिशा निर्देश दिया गया।इस अवसर पर ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि लोक आस्था का महान छठ पर्व बिहार वासियों के साथ साथ देश वासियों के लिए लोक आस्था से जुड़ा हुआ महापर्व है। देश से लेकर विदेश में रह रहे लोग अपने घर पर जाकर छठ महापर्व को मनाते हैं।भगवान भास्कर की पूजा अर्चना कर अर्घ देते हैं।ऐतिहासिक स्थल सूर्यनगरी औंगारीधाम में राज्य समेत अन्य कई राज्यों से छठ व्रत करने के लिए काफी संख्या में लोग आते हैं।उन्होंने कहा कि छठव्रतियों के सुख-सुविधा के लिए हर संभव प्रयास सरकार के द्वारा करवाया जा रहा है। आने वाले भक्त श्रद्धालुओं के लिए आवागमन, लाइटिंग, शुद्ध पेयजल, स्वास्थ्य व्यवस्था, अस्थायी शौंचालय, चेंजिंग रूम, गोताखोर,धर्मशाला, वाहन पार्किंग, समेत कई कार्यो का जायजा लिया।नालन्दा सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि छठव्रतियों को हर सम्भव सुविधाए उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है। मंत्री एवं सांसद ने सूर्यमन्दिर में भगवान भास्कर की पूजा अर्चना कर राज्य व देश वासियों के लिए सुख, शांति व समृद्धि की कामना की।इस अवसर पर राजद के वरिष्ठ नेता बिनोद यादव, व्यापार मंडल अध्यक्ष सह जदयू नेता सुभाष कुमार सिन्हा, औंगारीधाम ट्रस्ट अध्यक्ष रामभूषण दयाल, दक्षिणी जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि आरके सिंह, औंगारी मुखिया प्रतिनिधि संतोष कुमार उर्फ चुनु विधायक जी, जदयू नेता ई० राजन, मुखिया कल्पना कुमारी, जदयू प्रखंड अध्यक्ष सर्वेश प्रसाद, उत्तरी जिला परिषद प्रतिनिधि संतोष यादव, हिलसा मुख्य पार्षद धनन्जय कुमार, डॉ0अनीश, ई० आशुतोष, राजद नेता किशोर यादव, टुनटुन यादव, एसके पाण्डेय, नवल पांडेय, मिथलेश प्रसाद, पंकज कुमार, अरुण कुमार, बीडीओ प्रशांत कुमार, थानाध्यक्ष जेपी ठाकुर, सीओ कुमारी नेहा, बीपीआरओ सुमन उपाध्याय, समेत कई अधिकारी व सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे।