बिंद(नालंदा)। थाना क्षेत्र के जखौर गांव में बुधवार को आपसी विवाद को लेकर लाठी डंडे से दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गया। जिसमें एक पक्ष के एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को परिजनों की मदद से स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों के द्वारा घायल युवक का इलाज किया गया। घायल युवक की पहचान थाना क्षेत्र के जखौर गांव निवासी रामाधीन केवट के पुत्र संतोष केवट के रूप में की गई। घायल के परिजन ने बताया कि संतोष जखौर मोड़ के समीप छठ पुजा का समान ले रहा था। तभी आपसी विवाद को लेकर चुन्नू केवट, महेश केवट व रामाधीन केवट ने मिलकर लाठी डंडे से जमकर मारपीट कर दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि पीड़ित द्वारा थाने में लिखित आवेदन दिया गया है। मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
Related Stories
April 5, 2024