अस्थावां(नालंदा)। प्रखंड के नेरूत पंचायत स्थित अमर सिंह बिगहा गाँव में सुख-समृद्धि के लिए 48 घंटे के अखंड हरि-कीर्तन का आयोजन बुधवार को किया गया है। अखंड हरिकीर्तन के पूर्व से पूरा मंदिर परिसर को विशेष साज-सज्जा की गई। शुक्रवार को हवन, महाप्रसाद वितरण के साथ अखंड का समापन होगा। मंत्रों के उद्घोष से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो रहा है। बूढ़े-जवान यहां तक की युवा पीढ़ी से लेकर बच्चों को भी हरिकीर्तन के रस में डूबो दिया। ग्रामीण सह समाजसेवी दीपक जी ने बताया कि क्षेत्र में शांति हो और सभी क्षेत्रवासियों को प्रगति हो, इसी उद्देश्य से कीर्तन का आयोजन ग्रामीणों के सहयोग से किया गया है। अखंड से सुख-समृद्धि आती है। वहीं हवन करने से वातावरण शुद्ध हो जाता है। इस मौके पर सूरज कुमार, अनिल प्रसाद, सिकंदर प्रसाद, दीपक कुमार, कैला, चुन्नू आदि गणमान्य ग्रामीण उपस्थित थे।
Related Stories
April 5, 2024